small story in hindi एक बार एक कुत्ता इधर उधर कहीं घूम रहा था। तभी उसे अचानक एक हड्डी का टुकड़ा पड़ा मिला।
जब उसने बॉडी को ठुकरा कर देखा तो उसने हड्डी का टुकड़ा को उठा लिया और इधर-उधर देखने लगा कोई उसे देख तो नहीं रहा।
जब उसे कोई जगह दिखाई नहीं दिया तो वह उस टोकरा को उठा कर के भाग निकला।
अब वह उसे किसी एकांत और शांत जगह की खोज करने लगा जहां वह बैठ कर आराम से वह हड्डी के टुकड़े को चबा सके।
इसे भी पढ़े : हंस और मूर्ख कछुआ की कहानी panchtantra ki kahaniya
एकता में ही बल है moral stories in hindi
तब एक नदी किनारे पहुंचा और उसके ऊपर बनी लकड़ी के पुल से नदी पार करने लगा।
झाबुआ पुल पार कर रहा था की तभी तब उसकी निगाह नदी के पानी पर परी और उसे पानी में अपनी ही तस्वीर दिखाई दिया।
जब उसने अपनी ही तस्वीर को देखकर समझाया कि वह कोई और कुत्ता है जो हड्डी का टुकड़ा भी मुंह में दबाए रखा है वह कुत्ता भी।
अब उसके मन में लालच आ गया उसने दूसरे कुत्ते की हड्डी छीनने का पूरा निश्चय कर लिया था।
दूसरे कुत्ते को डराने के लिए बहुत जोर से भागता है और घूमने के लिए उसने जैसे ही अपना मुंह खोला उसकी हड्डी टुकड़ा पानी में गिर गई।
वह हड्डी के टुकड़े को दोबारा उठाने की बहुत कोशिश करता है लेकिन अभी तो ठुकरा तो पानी में गिर कर नीचे चले गया था।
इस तरह वह कुत्ते ने दूसरे कुत्ते की हड्डी के पाने के चक्कर में अपनी हड्डी के टुकड़ा भी गवा देता है।
दोस्तों अगर आपको यह कहानी small story in hindi लालची कुत्ता की प्रेरणादायक कहानी पसंद आयी हो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।