- जरा कह दो इन मुस्किलो को थोड़ा और कठिन हो जाये ,कह दो चुनोतियो को थोड़ा सा और बड़ी हो जाये। अरे नापना चाहते हो हमारी हिम्मत , तो कह दो आसमान को थोड़ा सा और ऊपर हो जाये। short motivational story in hindi.
2 ये न पूछो की मेरी मंजिल कहा है ,अभी तो मैंने अपनी जिंदगी का सफर का इरादा किया है।
न मई कभी हारूंगा हौसला चाहे कुछ भी हो जाये ,ये मैंने किसी और से नहीं बल्कि , खुद से ही वदा किया है।
3 संघर्ष के रस्ते पर जो चलते है ,वो ही दुनिया को बदलते है जिसने अँधेरे से ही जंग को जीती है। सूरज बनकरकर के वो ही चमकते है।
4 रखो हौसला वो मंजर भी आएगा ,प्यासे के पास चलकर के खुद समुन्दर भी आएगा।
5 यू जमीं पर बैठकर क्यो आसमान को देखता है ,अपने पंखो खोल ये जमाना तो सिर्फ उड़ान देखता है।
6 भरोषा अगर तुमको ईश्वर पर है ,तो जो आपकी तक़दीर में लिखा है तुमको सिर्फ वही मिलेगा।
लेकिन अगर भरोषा तुमको खुद पर है ,तो ईश्वर भी मेरी तक़दीर को ऐसे ही लिखेगा , जैसा की मई चाउंगा।
7 बुझी समां भी जल सकती है ,तो तुफानो से कस्ती निकल सकती है। हो कर के मायुश यु न अपने इरादे बदल ,क्योंयकि तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
8 बिना संघर्ष के कोई भी महान नहीं होता ,पत्थर पर जब तक चोट न परे तो वो पत्थर भी कभी महान नहीं होता।
9 जित की खातिर दिल में जूनून चाहिये ,जिसमे जरा उबाल हो ऐसा खून चाहिए। की आसमान भी आएगा जमीं पर ,बस इरादों में दम चाहिए।
10 बहुत कोशिश के बाद भी अक्सर कभी हो जाती है हार , होकर के निराश तुम मत बैठ मेरे दोस्त। बढ़ते रहना आगे तुम चाहे जैसा भी रहे मौसम ,पा लेते है छोटी सी चिति भी मंजिल ,गिर गिर कर बार बार।
11 मैदान में हरा हुआ इंसान फिर भी जित सकता है ,लेकिन अपने मन से हरा हुआ इंसान कभी भी नहीं जित सकता है।
12 हिरे को अगर तुमको परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो , धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते है।
13 अपने बाप की दौलत पर क्या घमंड करना है ,मजा तो तब आता है ,जब दौलत ही आपकी हो।
14 इंकार किया जिन्होंने मुझे अपना समय देने को ,वदा है मेरा ऐसा भी समय लाऊंगा एक दिन , मिलना पड़ेगा उनको एक दिन मेरा समय लेकर।
15 चाहे मुश्किल जितनी भी , आज नहीं तो कल हल जरूर ही निकलगा। जमीं पंजर भी अगर है क्या , अगर हार न मणि जाये तो एक दिन पानी जरूर निकलगा।
16 जब भी मैं मुस्किलो से डरा तो मई मारा तो नहीं ,लेकिन जी भी तो नहीं सका।
17 निगाओ में मंजिल थी ,गिरे और गिर कर के सँभालते रहे। हवाओ ने बहुत कोशिश की , लेकिन चिराग थे ,आँधियो में भी जलते रहे। short motivational story in hindi
never give up hindistoriesclub.com
इसे भी पढ़े : 10 मजेदार india की पंचतंत्र की प्रशिद्ध कहानी panchatantra stories in hindi