आप हाथी नहीं इंसान हैं moral stories in hindi
एक आदमी कहीं जा रहा था तभी उसने सड़क के किनारे बने हाथियों को देखा और अचानक से रुक गया।
उसने देखा कि हाथियों के अगले पैर में एक रस्सी बंधी हुई है और उसे इस बात से बहुत हैरानी हुई कि हाथी जैसे विशाल जीव लोहे की जंजीरों की जगह एक बस एक छोटी सी रस्सी में बने हुए हैं।
यह तो सही था कि हाथी जब चाहते तब अपने बंधन को तोड़ कर कहीं भी जा सकते थे और वह किसी वजह से ऐसा नहीं कर रहे।
उसके पास खड़े महावत ने पूछा कि भला ये हाथी किस तरह से इतनी शांति से खड़ा हुआ है और भागने का प्रयास भी नहीं कर रहा है?
इसे भी पढ़े: एकता में ही बल है moral stories in hindi
तब उस महावत ने उस आदमी से कहा इन हाथियों को छोटे से ही इन राशियों से बांधा जाता रहा है तो उस समय इनके पास तो इतनी शक्ति होती नहीं थी कि इस बंधन को तोड़ सके
और बार-बार कोशिश करने पर भी रस्सी नहीं तोड़ पाने के कारण उन्हें धीरे-धीरे जाए यकीन होता जा रहा है
कि वह इन राशियों को नहीं तोड़ सकते और बड़े होने पर भी उनका यह यकीन बना रहता है इसलिए वह कभी भी से तोड़ने का कोशिश ही नहीं करते।
वह आदमी इस बात को जानकर के बहुत ही हैरानी में पड़ गया की ताकतवर जानवर सिर्फ इसलिए अपना बंधन को नहीं तोड़ सकता क्योंकि उसे इस बात पर यकीन हो गया था कि वह इन राशियों को नहीं तोड़ सकता।
इन हाथियों की तरह ही हममें से कई लोग सिर्फ पहले मिली असफलता के कारण यह मान बैठते हैं कि अब हमसे यह काम हो ही नहीं सकता और अपने ही बनाई हुई मानसिक जंजीरों में पूरी तरह से जकड़े हुए अपना पूरा जीवन को गुजार कर देते हैं।
शिक्षा/moral; याद रखिए असफलता जीवन का एक हिस्सा है और निरंतर प्रयास करने से ही किसी को सफलता मिल सकती है यदि आप भी किसी ऐसे बंधन में बंधे हुए हैं तो आपको भी अपने सपने को सच करने के लिए उसे तोड़ दीजिए आप हाथी नहीं इंसान हैं।
दोस्तों अगर आपको यह कहानीआप हाथी नहीं इंसान हैं moral stories in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।